ओम भारद्वाज की अंतिम शोक सभा में शामिल होकर गण्य-मान्यों ने भेंट की श्रद्धांंजलि
27 दिसम्बर को अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके हुए थे स्वर्गवास
जननी जने तो भगत जन, या दाता या शूर,
नहीं तो जननी तू बांझ रह, काहे गंवावे नूर।।
करनाल, 8 जनवरी 2024 (नरेन्द्र कश्यप) – यह श्लोक उस महान हस्ती पर बिल्कुल ठीक बैठता है जिसने अपनी कर्मों से इस श्लोक को सत्य कर दिखाया हो। ऐसी ही एक शख्सियत थे ओम भारद्वाज जिन्होंने समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। हरियाणा आयुर्वेेदिक ड्रगस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जे.सी.आई करनाल सिटी के पूर्व अध्यक्ष, नार्थ इंडिया लाइफ साइंसिका प्रा. लि. करनाल के एम.डी. अनूप भारद्वाज के पिता करनाल में डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर, शहर के जाने-माने इंडस्ट्रीलिस्ट व समाज सेवक श्री ओम भारद्वाज की अंतिम रस्म पगड़ी व श्रद्धांंजलि समारोह करनाल के अनमोल गार्डन में 8 जनवरी 2024 को सम्पन्न हुई। इससे पहले उनके निवास स्थान पर गरुड़ पुराण की संपूर्ण कथा का पाठ किया गया। नार्थ इंडिया लाइफ सांइसिका प्रा. लिमिटेड करनाल के संस्थापक और सी. एम.डी., कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के मुख्य संरक्षक, फमटी वंश मंदिर के सरप्रस्त और निर्माणकर्ता ओम भारद्वाज अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए 27 दिसम्बर 2023 को स्वर्ग सिधार गए थे।
स्वर्गीय ओम भारद्वाज को श्रद्धांजलि भेट करने के लिए करनाल शहर की गण्य-मान्य हस्तियां शामिल हुई। डा. कृष्ण अरोड़ा और उनके साथियों ने बहुत ही भावभीनी ढंग से कीर्तन करते हुए ओम भारद्वाज को श्रद्धासुमन भेंट किए। कश्यप समाज मंदिरों के पुरोहित पंडित अनिल शर्मा और पंडित मुरलीधर पटियाला ने ओम भारद्वाज के जीवन का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि वह महामाई मां भगवती के बहुत बड़े उपासक थे और उनकी ही कृपा से उन्होंने सारे कार्य किए।
दु:ख की इस घड़ी में रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा शहर के गण्य-मान्य व्यक्ति, फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिनिधी व मालिक, बहुत से व्यापारिक, समाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं के बहुत से प्रतिनिधी शामिल हुए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधी संजय बठला, जगमोहन आनंद मीडिया प्रभारी मुख्यमंत्री हरियाणा, करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता, दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह सनोत्रा, राजेश अगगी सीनियर डिप्टी मेयर करनाल और मानव सेवा संघ करनाल के स्वामी प्रेम मूर्ति ने ओम भारद्वाज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि ओम भारद्वाज एक ऐसी शख्सियत थे जिनके बारे में जितना भी बोला या लिखा जाए वह कम पड़ जाएगा और उसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता है। कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों में से श्याम सुंदर, श्मशेर सिंह गादड़ी, कर्ता राम कश्यप, जय भगवान कश्यप, जीत राम, प्रताप सिंह लुंज, गुरदीप मेहरा शाहबाद, दिल्ली से गुरचरण सिंह कश्यप अपने साथियों सहित, बलजीत सिंह मतोरिया, यू.पी. के पूर्व मंत्री किरनपाल कश्यप अपने साथियों सहित, राज कुमार दिल्ली अपनी टीम के साथ, ओम मेहरा बरेली, पूर्व विधायिका सुनीता सिंह, रविन्द्र मेहरा गोरखपुर, कश्यप समाज के युवा नेता प्रदीप कश्यप, किरनबाला, प्रिथीपाल सिंह मुबारकपुर की टीम के साथ के अलावा देवी नगर अंबाला की ओर से समाज के बहुत से साथी व वंश मंदिरों के प्रधान और देश के कई राज्यों से शुभचिंतक शामिल हुए। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर की ओर से शोक संदेश भेजा गया, जिनके साथ इनके अच्छे संबंध बन गए थे। इनके अलावा शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से शोक संदेश प्राप्त हुए।
आरती करते हुए बेटे अनूप भारद्वाज, अवनीश भारद्वाज, पौत्र रवील भारद्वाज, लोहित भारद्वाज, आरयो भारद्वाज और अरीन भारद्वाज
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधी संजय बठला श्रद्धांजलि देते हुए
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी जगमोहन आनन्द श्रद्धांजलि देते हुए
करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता श्रद्धांजलि भेंट करते हुए
राजेश अगगी सीनियर डिप्टी मेयर करनाल श्रद्धांजलि देते हुए
स्वामी प्रेम मूर्ति श्रद्धांजिल भेंट करते हुए
दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह सनोत्रा श्रद्धांजलि देते हुए
अंतिम समारोह में पहचान वैबसाइट, कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर नरेन्द्र कश्यप शामिल हुए व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समूह कश्यप समाज अपने इस महान और समाज सेवी नेता को अंतिम विदाई देता है। उनके चले जाने से परिवार के साथ साथ हमारे समाज से भी एक महान नेता और साथी छीन लिया है जिसकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकेगी। इस अवसर पर उनके बेटों अनूप भारद्वाज और अवनीश भारद्वाज ने भंडारे का बहुत ही अच्छा प्रबंध किया था। इनके बेटे के भी इनके नक्शे कदम पर चलते हुए समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं और बिकानेस में अपनी एक नई पहचान बना रहे हैं।