Om Shiv Shankar Sewa Mandal Ludhiana Sent Ration Trucks for Sri Amarnath Yatra Bhandara 2024 at Burari Marg

ओम शिव शंकर सेवा मंडल (रजि.) लुधियाना ने अमरनाथ यात्रा 2024 में यात्रियों के लिए बराड़ी मार्ग पर भंडारा लगाने के लिए राशन सामग्री से भरे हुए ट्रक किए रवाना

भंडारे के लिए राशन के ट्रकों को रवाना करते हुए प्रधान स्वर्णजीत मेहरा, राज कुमार गर्ग, अनु गोयल हैप्पी व अन्य सदस्य

लुधियाना, 17-6-2024 (पहचान/प्रतिनिधी) – वर्ष 2024 के लिए श्री अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से आरम्भ होने वाली है। इस दौरान श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए अलग अलग संस्थाओं की ओर से भण्डारे लगाये जाते हैं। इन्हीं संस्थाओं में से एक लुधियाना की संस्था ओम शिव शंकर सेवा मंडल (रजि.) की ओर से हर वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल मार्ग पर बराड़ी टॉप पर भण्डारा लगाया जाता है। इस वर्ष भी यह 28वां वार्षिक भण्डारा 29 जून 2024 से लेकर 19 अगस्त 2024 तक लगाया जाएगा। भोले बाबा अमरनाथ बर्फानी की कृपा से संस्था की ओर से अब तक 27 भण्डारे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। इस दौरान यात्रा पर आने वाले भक्तों के लिए रात रुकने का प्रबंध किया जाता है और भण्डारा लगाया जाता है। यहां यात्रियों को कंबल, भोजन, चाय, नाश्ता और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। संस्था का बेस कैम्प बालटाल में बना हुआ है जहां पर सारा समान स्टोर किया जाता है और आगे बराड़ी मार्ग भण्डारे में भेजा जाता है।

संस्था की ओर से आज राशन से भरे हुए सामग्री के ट्रकों को दाना मंडी, गिल रोड, लुधियाना के दफ्तर से बालटाल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान भाजपा नेता कमलजीत सिंह कड़वल, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल के बेटे नरेश मित्तल ने ट्रकों को झंडी देकर रवाना किया। भंडारे के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान स्वर्णजीत मेहरा, जनरल सेक्रेटरी राज कुमार गर्ग व कैशियप अनु गोयल हैप्पी ने बताया कि उनकी संस्था बालटाल मार्ग पर गुफा के आधे रास्ते में बराड़ी मार्ग पर भंडारा लगाती है। यहां यात्रियों को आराम करने, खाना व मैडीकल सुविधाएं दी जाती हैं। इससे पहले शैड बनाने के लिए कारीगर व संस्था के सेवादार वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने जाकर वहां शैड तैयार करवाई है और अब भंडारे का समान वहां पहुंचेगा। संस्था की ओर से 29 जून से भंडारा शुरु किया जाएगा और भोले के इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन जगन्नाथ सिंगला, वाइस प्रधान सुरेश गर्ग, राकेश मेहरा निक्का, विपन गोयल, नछतर सिंह देवगण, विजय सिंगला, प्रदीप गोयल, मुकेश जिंदल, जीवन लाल, भारत भूषण बांसल, राघव गोयल, प्रवीण गर्ग, सुरजीत कौर आदि सदस्य उपस्थित थे।

ट्रक रवाना करने से पहले पूजा करते हुए राज कुमार गर्ग व स्वर्णजीत मेहरा

Leave a Reply