कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन और कश्यप क्रांति ने लगाया अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा की याद में गर्म दूध का लंगर
संगत को गर्म दूध की सेवा करते हुए कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के सदस्य
करतारपुर, 31 दिसम्बर 2023 – ठंडे बुर्ज में कैद सरबंसदानी गुरु गोबिन्द सिंह जी के बजुर्ग माता गुजर कौर व छोटे साहिबजादों को गर्म दूध की सेवा करने के बदले में अपना पूरा परिवार शहीद करवाने वाले अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी की शहीदी को समर्पित गर्म दूध का लंगर होशियारपुर रोड जालन्धर में लगाया गया। कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन व कश्यप क्रांति की ओर यह लंगर लगाया गया, जिससे पोष महीने की कडक़ती ठंड में दूध पीने वाले को राहत मिली।
कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की जनरल सेके्रटरी नरेन्द्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंडे बुर्ज में कैद गुरु गोबिन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह और बजुर्ग माता गुजर कौर को तीन दिन तक हर रात गर्म दूध की सेवा करने वाले बाबा मोती राम मेहरा को परिवार समेत कोल्हू में पीड़ कर शहीद कर दिया गया था। बाबा मोती राम मेहरा की ओर से की गई गर्म दूध की सेवा सेवा आज पंजाब और देश-विदेश में अपना रंग दिखा रही है, जिसमें बहुत से स्थानों और संस्थाओं की ओर से उनकी याद में गर्म दूध का लंगर लगाया जा रहा है। उनकी संस्था की ओर से बाबा मोती राम मेहरा का इतिहास कश्यप राजपूत वैबसाइट पर दिया गया है जिससे बहुत से लोग प्रेरणा लेकर आज उस सेवा को समर्पित दूध का लंगर लगा रहे हैं और इस महान कुर्बानी को याद कर रहे हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र कश्यप, राज कुमार, रवि बमोत्रा, लक्की संसोया, जसविन्द्र सिंह जस्सी, गुरिन्द्र कश्यप, हरविन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, महन्त कृष्ण गोपाल मैप्पी, गुरदीप सिंह, लेडीका विंग की ओर से मीनाक्षी कश्यप, सुजाता बमोत्रा, सुनीता, रेनू भूषण, हरप्रीत कौर आदि सदस्यों ने दूध बांटने के लिए सेवा की।