अपने निजी कार्यों से पहले समाजिक और धार्मिक कार्यों को प्राथमिकता देते थे चन्नी - के.डी.भंडारी
स्वर्गीय चरनजीत सिंह चन्नी के श्रद्धांंजलि समारोह में शामिल हुए समाज के प्रतिनिधी
जालन्धर, 25 जनवरी 2024 (नरेन्द्र कश्यप) – समाजिक और धार्मिक समागमों में हमेशा आगे रहने वाले समाजसेवी स्वर्गीय चरनजीत सिंह चन्नी को शहर की विभिन्न राजनीतिक और समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांंजलि भेंट की। स्वर्गीय चरनजीत सिंह चन्नी की आत्मिक शांति के लिए सबसे पहले उनके निवास स्थान पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया जिसमें परिवारिक सदस्य और रिश्तेदारों के अलावा कश्यप राजपूत महांसभा जालन्धर के चेयरमैन परमजीत सिंह ठेकेदार शामिल हुए। इसके बाद श्रद्धांंजलि समारोह और रस्म पगड़ी गुरुद्वारा सिंह सभा अजीत नगर में हुआ जिसमें पंजाब के अलग अलग शहरों से कश्यप समाज के साथी और दूसरे समाज के गण्य-मान्य साथी शामिल हुए। इस अवसर पर भाई पृथ्वी सिंह के जत्थे ने वैरागमयी कीर्तन किया। अंतिम अरदास के बाद इलाके के विधायक श्री बावा हैनरी, पूर्व विधायक एवं चीफ पार्लियामैंट सेक्रेटरी के.डी. भंडारी, कश्यप राजपूत महांसभा के प्रधान मनमोहन सिंह भागोवालिया, अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन निर्मल सिंह एस.एस., जालन्धर इकाई के प्रधान गुरदयाल सिंह रसीया, पंजाब कश्यप राजपूत सभा के प्रधान सुखबीर सिंह शालीमार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंच संचालन करते हुए सभा के चेयरमैन परमजीत सिंह ने दु:खी और भरे हुए मन से अपने साथी चरनजीत चन्नी को श्रद्धांंजलि दी और परिवार को भरोसा दिया कि वह हमेशा जरूरत के समय उनके साथ खड़े हैं।
श्रद्धांंजलि देते हुए विधायक बावा हैनरी
श्रद्धांंजलि देते हुए भाजपा नेता के.डी. भंडारी
श्रद्धांंजलि देते हुए निर्मल सिंह एस.एस.
श्रद्धांंजलि देते हुए मनमोहन सिंह भागोवालिया
श्रद्धांंजलि देते हुए सुखबीर सिंह शालीमार
श्रद्धांंजलि देते हुए गुरदयाल सिंह रसीया
मंच संचालन करते हुए परमजीत सिंह ठेकेदार
इसके अलावा इस अवसर पर रिश्तेदारों के साथ कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक नरेन्द्र कशयप, पंजाब न्यूज चैनल से जसविन्द्र सिंह आजाद, कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के जालन्धर प्रधान राज कुमार कश्यप, अजीत अखबार से बलराज सिंह, कश्यप राजपूत सभा पठानकोट से प्रधान अविनाश कुमार भोला, फगवाड़ा से गुरदयाल सिंह जोनी अपनी टीम के साथ, दर्शन सिंह मन्नी, प्रमोद कश्यप, पवन कुमार भोढी, प्रो. राम लुभाया बल, अमरजीत सिंह किशनपुरा, सोढल सुधार सभा के सदस्य, भाजपा नेता किशन लाल शर्मा, सभा के सदस्य बलबीर कश्यप, प्रकाश सिंह, हरीश कश्यप के अतिरिक्त बहुत से गण्य-मान्य व्यक्ति शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांंजलि भेंट की। बहुत सी संस्थाओं की ओर से शोक संदेश प्राप्त हुए क्योंकि चरनजीत सिंह चन्नी बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए थे। सभी ने कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी एक बहुत ही नेकदिल, मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के इन्सान थे जिनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती।
अरदास के उपरंत कड़ाह प्रशाद की देग बांटी गई और परिवार की ओर से गुरु के लंगर का बहुत अच्छा प्रबंध किया गया था। हम कश्यप राजपूत समाज और पहचान वैबसाइट टीम की ओर से स्वर्गवासी चरनजीत सिंह चन्नी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।