जालन्धर में प्रतिदिन लगेगा अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा हिन्दू की शहीदी को समर्पित गर्म दूध का लंगर
हिन्दू न्यायपीठ पंजाब की जालन्धर इकाई ने की सेवा की नई शुरुआत
गर्म दूध के लंगर की शुरुआत के अवसर पर मौजूद प्रवीण डांग, एस.एच.ओ. मुकेश कुमार, मनोज कुमार नन्ना, रमन कुमार बटला, नरेन्द्र कश्यप, डा. दविन्द्र कुमार, नवीण राण और अन्य
जालन्धर, 24 दिसम्बर 2023 (गुरिन्द्र कश्यप) – गुरु गोबिन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह और बजुर्ग माता गुजर कौर को सूबा सरहिंद के ठंडे बुर्ज की कैद में तीन दिन तक हर रात गर्म दूध की सेवा करने वाले बाबा मोती राम मेहरा को परिवार समेत कोल्हू में पीड़ कर शहीद कर दिया गया था। ऐसी महान कुर्बानी को याद करते हुए और आज की पीढ़ी को उस कुर्बानी का महत्व बताने के लिए जालन्धर के माडल टाउन इलाके में प्रतिदिन गर्म दूध के लंगर की सेवा शाम 4 बजे से की जाएगी।
इसकी शुरुआत करते हुए राणा अस्पताल जालन्धर की डाक्टर श्रीमति प्रेम राणा ने कहा कि हमारा समाज अपने शहीदों की शहादत को याद रखे इसके लिए उनकी टीम की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के बाहर सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से गर्म दूध का लंगर लगाया जाएगा। इसके लिए बहुत से साथियों का सहयोग मिल रहा है। लुधियाना से आए हुए हिन्दू न्यायपीठ पंजाब की ओर से समाज सेवक प्रवीण डांग की प्रेरणा से यह गर्म दूध का लंगर लगाया जा रहा है, जिसके लिए बूथ की सेवा जालन्धर के मशहूर आर.के. वैष्णो ढाबा की ओर से की गई है। प्रवीण डांग ने बताया कि उनकी सोसायटी की ओर से दीवान टोडर मल को समर्पित 6 रसोईयां लुधियाना के अलग अलग इलाकों में चल रही हैं जहां गरीबों और जरूरतमंदों को सिर्फ 11 रुपए में खाने की थाली की सेवा की जाती है ताकि वे अपना पेट भर सकें। उनकी सोसायटी का मकसद समाज के शहीदों को याद करना और उनका इतिहास नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर डा. दविन्द्र कुमार, रमन कुमार बटला, डा. रमेश आनन्द, मनोज कुमार नन्ना, नवीन राणा, आशीष मित्तल, कमल अग्रवाल, एस.एच.ओ. मुकेश कुमार, पहचान वैबसाइट की ओर से नरेन्द्र कश्यप, राणा अस्पताल की मालिक डा. प्रेम लता राणा, डा. श्रीमति मीनाक्षी, रेवा पंवार, श्रीमति पूजा, श्वेता और कश्यप क्रांति पत्रिका की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप और अन्य साथी उपस्थित थे।