वार्ड नंबर 74 से भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार की जीत तय
जालन्धर, 14-12-2024 (नरेन्द्र कश्यप) – जालन्धर शहर में 21 दिसम्बर को होने वाले म्युनिसिपल कौंसलर (एम.सी.) के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से वार्ड नं. 74 से चुनाव लड़ रहे रवि कुमार को इलाके में भारी समर्थन मिल रहा है। इलाके के बच्चे बच्चे की जुबान पर रवि कुमार का नाम है। समाज के सभी लोगों का साथ इनको मिल रहा है और इनकी जीत तय मानी जा रही है। टिकट मिलने के बाद से ही इन्होंने डोर टू डोर प्रचार करना शुरु कर दिया है और इन्हें लोगों का इनका पूरा साथ मिल रहा है। इनके प्रचार की कमान इलाके के सभी लोगों के हाथ में हैं और सभी महिलाएं और बच्चे इनके लिए वोट की अपील कर रहे हैं। रवि कुमार ने कहा वह इलाके के सभी लोगों को साथ लेकर इलाके का विकास करवाएंगे और जो भी काम रहते हैं उनको पूरा करेंगे।