HP Ortho Care Hospital organized a free medical camp on the 37th Barsi of Saint Baba Onkar Nath Ji

एच.पी. ओर्थो केयर अस्पताल ने संत बाबा ओंकार नाथ की 37वीं बरसी के मौके पर लगाया फ्री मैडीकल कैम्प

डा. सोनीत अग्रवाल को सम्मानित करते हुए प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य

जालन्धर, 30-5-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – 108 संत बाबा ओंकार नाथ जी की 37वीं वार्षिक बरसी 30 मई 2024 को जालन्धर के गांव काला बाहीयां में बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान बहुत बड़ी गिनती में संगत बाबा जी के दरबार में अपनी हाजरी लगवाने के लिए नतमस्तक हुई। इस अवसर पर जालन्धर के मशहूर एच.पी. ओर्थो केयर अस्पताल व डा. सोनीत अग्रवाल ने यहां पर दूसरा फ्री मैडीकल कैम्प लगाया। उनकी टीम ने यहां आने वाली संगत का फ्री चैकअप किया और उनको मौके पर ही जरूरत की दवाईयां दी। जिन मीरजों को किस टेस्ट की जरूरत थी उनको अस्पताल में आकर टेस्ट करवाने की सलाह दी गई। गांव लिद्ड़ां से डा. सरबजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। डा. सोनीत अग्रवाल ने भी बाबा जी के दरबार में आकर माथा टेक कर उनका आशीर्वाद लिया।
मेले की प्रबंधकीय कमेटी की ओर से डा. सोनीत अग्रवाल को संत बाबा ओंकार नाथ जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पहचान वैबसाइट के मालिक नरेन्द्र कश्यप व समाज सेवी और कश्यप क्रांति पत्रिका की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, प्रेमदयाल सिंह आदि सदस्य भी विशेष तौर पर शामिल थे। एच.पी. ओर्थो केयर अस्पताल की तरफ से पिछले साल भी यहां 30-5-2023 को भी पहली बार फ्री मैडीकल कैम्प लगाया गया था।

Leave a Reply