15वें कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन ने अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में फिर रचा नया इतिहास
कश्यप क्रांति टीम ने करवाई समाज की बल्ले बल्ले

मंच पर सुशोभित अनूप भारद्वाज, महिन्द्र सिंह सैनी, सुखदेव सिंह राज, नरेन्द्र कश्यप, बलदेव सिंह कैपसन, राजबीर सिंह, दर्शन मेहरा, स्वर्ण सिंह ड्डीयां, सीता राम बाथम, बलदेव राज पन्ना, बलजीत सिंह, कश्मीर सिंह, कुलवंत सिंह
जालन्धर, 12-10-2025 (गुरिन्द्र कश्यप ) – देश-विदेश में रहने वाले कश्यप राजपूत समाज के अच्छे सूझवान, पढ़े-लिखे, अच्छे बिजनस करने वाले, अच्छे अफसरों और समाज के बढिय़ा परिवारों को आपस में मिलाने और जान पहचान करवाने वाला 15वां परिवार सम्मेलन 12 अक्तूबर 2025 को जालन्धर शहर के बल्ले बल्ले फार्म में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट के मालिक नरेन्द्र कश्यप व मुख्य संपादक शीमती मीनाक्षी कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित इस परिवार सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, और उत्तर प्रदेश से समाज के बहुत से परिवार शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य मेहमान आल इंडिया कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करनाल से अनूप भारद्वाज थे जबकि प्रधानगी नांगला हार्डवेयर स्टोर फगवाड़ा के मालिक अमरिन्द्र सिंह नांगला ने की।
ज्योति प्रज्जवलित
सुबह सम्मेलन के विशेष मेहमानों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधी महिन्द्र सिंह सैनी, अनूप भारद्वाज, नरेन्द्र कश्यप, मध्य प्रदेश से कैबिनेट मंत्री सीता राम बाथम, बलदेव सिंह कैपसन, सतपाल मेहरा, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह राज, दर्शन मेहरा, बलजीत सिंह और सवरण सिंह डडीयां ने मिलकर महर्षि कश्यप जी के आगे ज्योति प्रज्जवलित करके उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

ज्योति प्रज्जवलित करते हुए महिन्द्र सिंह सैनी, अनूप भारद्वाज, नरेन्द्र कश्यप, सुखदेव सिंह राज, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह कैपसन, बलदेव राज पन्ना, दर्शन मेहरा, सीता राम बाथम और साथी
मंच संचालन
सम्मेलन के आयोजक नरेन्द्र कश्यप ने मंच से आए हुए परिवारों का जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हरजिन्द्र सिंह राजा और गुरिन्द्र कश्यप को आमंत्रित किया। मंच संचालक अमृतसर से हरजिन्द्र सिंह राजा और गुरिन्द्र कश्यप ने स्टेज की कार्यवाही चलाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कश्यप समाज के शहीदों और महापुरुषों की जानकारी समाज को दी। पिछले साल और इस साल में हमारे समाज के सदा के लिए बिछड़ गए साथियों को श्रद्धांजलि भेंट की। विशेष तौर पर कश्यप क्रांति पत्रिका और नरेन्द्र कश्यप परिवार के साथ बहुत ज्यादा करीबी रहे स्वर्गीय ओम भारद्वाज को श्रद्धासुमन भेंट किया और समाज को उनके योगदान के बारे में बताया। गुरिन्द्र कश्यप ने कश्यप क्रांति पत्रिका के शुरुआती सफर, उनकी प्राप्तियों और आज के समय में समाज को जोडऩे के लिए कश्यप रापजूत वैबसाइट शुरुआत करने के लिए नरेन्द्र कश्यप की समय के आगे सोचने के बारे में समाज को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कैसे यह वैबसाइट हमारे समाज के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। यहां पर प्रत्येक परिवार की जानकारी, समाज का इतिहास, अपने समाज के शहीदों की कुर्बानियों के बारे में, बड़े-बजुर्गों की देहरी और उनके रीति-रिवाजों की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने, बच्चों के रिश्तों के लिए वैबसाइट के माध्यम से एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करना और आने वाली पीढ़ी को जोडऩे के लिए यह वैबसाइट जानकारी उपलब्ध करवा रही है। हरजिन्द्र सिंह राजा ने सम्मेलन में आए हुए अलग-अलग सभाओं के सदस्यों के बारे में जानकारी दी और उस सभा के बारे में बताया। उन्होंने समाज के शहीदों के बारे में परिवारों और मंच पर सुशोभित साथियों को बताया और समाज की बात बहुत अच्छे ढंग से रखी।

परिवारों का आपसी जान पहचान करवाते हुए नरेन्द्र कश्यप

मंच संचालन करते हुए हरिजन्द्र सिंह राजा
स्टेज की शान
हर परिवार सम्मेलन की तरह इस बार भी स्टेज पर समाज के जाने-पहचाने और अपने क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले गण्य-मान्य व्यक्तियों ने शान बनाई। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधी महिन्द्र सिंह सैनी, मध्य प्रदेश से कैबिनेट मंत्री सीता राम बाथम, करनाल की फार्मा इंडस्ट्री नार्थ इंडया लाइफ सांइसिज प्रा. लि. के एम.डी. श्री अनूप भारद्वाज, नांगला हार्डवेयर स्टोर फगवाड़ा के मालिक अमरिन्द्र सिंह नांगला, कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के प्रधान – कैप्सन गु्रप आफ इंडस्टीज के मालिक स. बलदेव सिंह, अमृतसर में रुमाले वाले मशहूर सिंह स्टोर के मालिक स. कश्मीर सिंह, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा और मुल्ले वंश जठेरों के चेयरमैन कुलवंत ट्रांसपोर्ट व पाल सेल्ज के मालिक स. कुलवंत सिंह, अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब और कश्यप राजपूत सोशल वैल्फेयर सोसायटी लुधियाना के सीनियर वाइस चेयरमैन – एस.एस. राज इंडस्ट्रीज के मालिक सुखदेव सिंह राज, कपूरथला से पूर्व कौंसलर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेलवे कांट्रेक्टर सतपाल मेहरा, लुधियाना के मशहूर पन्ना सिंह पकौड़े वाले के मालिक बलदेव राज पन्ना, एपेक्स टे्रडरज जम्मू के मालिक अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिती जम्मू के अध्यक्ष दर्शन मेहरा, रविन्द्रा इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट के मालिक बलजीत सिंह, कश्यप राजपूत सभा टांडा के प्रधान स्वर्ण सिंह ड्डीयां ने स्टेज पर समाज का प्रतिनिधित्व किया। कुछ विशेष मेहमान किसी मजबूरी के कारण इस परिवार सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके।





परिवारों की जान-पहचान
नरेन्द्र कश्यप ने सम्मेलन में आए हुए परिवारों को स्टेज पर बुलाकर उनकी जान पहचान करवाई। एक एक परिवार को स्टेज पर बुलाकर उनके बारे में बताया गया कि समाज के परिवारों ने कैसे अपने बल पर तरक्की की है। यहां पंजाब के अलग अलग शहरों जालन्धर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, लुधियाना, रोपड़, पटियाला, मोगा, फिरोजपुर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, चंडीगढ़ के साथ साथ हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश से परिवार शामिल हुए। बहुत से परिवारों के बच्चों के रिश्तों के लिए भी स्टेज से जानकारी दी गई। कई परिवारों ने आपस में मिलकर अपने बच्चों के रिश्तों के लिए एक दूसरे से बातचीत की और कई परिवारों को बात आगे बढ़ाने के लिए परिवार मिल गए।






विशेष मेहमानों का सम्मान
कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से प्रत्येक परिवार सम्मेलन में समाज के कुछ विशेष व्यक्तियों को उनके समाजिक योगदान, होनहार बच्चों को उनकी मेहनत से अच्छी पोजीशन लाने वाले और समाज में अपना नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस परिवार सम्मेलन में समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले, युवा अवस्था में ही समाज के साथ जुडऩे वाले, 25 वर्ष की आयु में जालन्धर कश्यप राजपूत सभा के जनरल सेक्रेटरी बनने वाले, कश्यप क्रांति पत्रिका को बुलंदियों तक पहुंचाने में सहयोग करने वाले कश्यप क्रांति के साहित्य संपादक राम लुभाया बल्ल (आर.एल. बल्ल) को उनकी समाजिक सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड दिया गया। उनकी ओर से यह सम्मान उनके बेटे मुनीष बल्ल ने लिया। दो साल पहले पूरे पंजाब में +2 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली अर्शदीप कौर को राइ•िांग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया था और इस साल भी उसे यूनिवर्सिटी में पहला स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सम्मेलन के मुख्य मेहमान, विशेष मेहमानों, स्टेज सेक्रेटरी और मैनेजमैंट टीम के साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाज के गण्य-मान्य साथियों ने सम्मेलन के आयोजक नरेन्द्र कश्यप और श्रीमति मीनाक्षी कश्यप को उनके समाजिक योगदान और परिवार सम्मेलन करवाने के लिए सम्मानित किया।
किसी भी आयोजन की सफलता के पीछे कई कारण होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण फंड का प्रबंधन, आयोजक टीम की मेहनत, समाज का साथ और किसी एक सूत्रधार का होना है जो इन सभी मोतियों को एक माला में पिरो सकता है। प्रत्येक परिवार सम्मेलन की सफलता के लिए समाज के कुछ साथी इसमें आर्थिक सहयोग करते हैं जिनकी मदद से ऐसे आयोजन हो पाते हैं। इन सभी की यही सोच है कि समाज को अपनी पहचान बनानी चाहिए और साल-दो साल में आपसी एक परिवारिक मीटिंग में सभी को मिलना चाहिए। यही परिवार सम्मेलन की सफलता का मंत्र है। इस परिवार सम्मेलन को सफल करने के लिए करनाल की फार्मा इंडस्ट्री के किंग नार्थ इंडया लाइफ सांइसिज प्रा. लि. के एम.डी. और आल हरियाणा ड्रगस मैन्युफैक्चरर्स के प्रधान श्री अनूप भारद्वाज, नांगला हार्डवेयर स्टोर फगवाड़ा के मालिक अमरिन्द्र सिंह नांगला, कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के प्रधान – कैप्सन गु्रप आफ इंडस्टीज के मालिक स. बलदेव सिंह, अमृतसर में रुमाले वाले मशहूर सिंह स्टोर के मालिक स. कश्मीर सिंह, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा और मुल्ले वंश जठेरों के चेयरमैन कुलवंत ट्रांसपोर्ट व पाल सेल्ज के मालिक स. कुलवंत सिंह, अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब और कश्यप राजपूत सोशल वैल्फेयर सोसायटी लुधियाना के सीनियर वाइस चेयरमैन – एस.एस. राज इंडस्ट्रीज के मालिक सुखदेव सिंह राज, कपूरथला से पूर्व कौंसलर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेलवे कांट्रेक्टर सतपाल मेहरा, लुधियाना के मशहूर पन्ना सिंह पकौड़े वाले के मालिक बलदेव राज पन्ना, साइकल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखने वाले इंडरनेश्नल साइकल गियर्स लुधियाना के मालिक भारत भूषण भारती, एपेक्स टे्रडरज जम्मू के मालिक अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिती जम्मू के अध्यक्ष दर्शन मेहरा, बयालर इंडस्ट्री के मशूहर रविन्द्रा इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट के मालिक स. बलजीत सिंह लुधियाना, कश्यप राजपूत सभा टांडा के प्रधान स्वर्ण सिंह ड्डीयां ने आर्थिक सहयोग किया।













धन्यवाद
15वें परिवार सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए श्री नरेन्द्र कश्यप और श्रीमति मीनाक्षी कश्यप ने सारे समाज, सम्मेलन में शामिल परिवारों, प्रबंधकीय टीम, सम्मेलन के प्रायोजकों, मुख्य सहयोगी श्री अनूप भारद्वाज, सुखदेव सिंह राज, बलदेव राज पन्ना, कुलवंत सिंह चंडीगढ़, स. बलदेव सिंह कैपसन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सभी के सहयोग से ही यह परिवार सम्मेलन इतना कामयाब रहा है। अनूप भारद्वाज के प्रयासों के कारण ही समाज के सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन मजबूरी के कारण वह शामिल नहीं हो सके और उनके स्थान पर उनके भाई श्री महिन्द्र सिंह सैनी ने उनका प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2008 में हुआ परिवार सम्मेलन भी बल्ले बल्ले फार्म में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथी स्वर्गीय ओम भारद्वाज थे जबकि इस बार उनके सपुत्र अनूप भारद्वाज मुख्य अतिथी बने। वर्ष 2008 में भी स्मृति चिन्हों की सेवा ए.एन. शटरिंग हाउस की ओर से स्वर्गीय जतिन्द्र कुमार कुक्कू ने की थी जबकि इस बार उनके सपुत्र जगदीप कुमार (बब्बू) और मुनीष कुमार (हैप्पी) ने की है। अगले साल 2026 में परिवार सम्मेलन लुधियाना में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए लुधियाना शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

