अनूप भारद्वाज कश्यप अगले तीन साल के लिए लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से चुने गए कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी(रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अनूप भारद्वाज को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए समाज के साथी
अम्बाला, 22-8-2025 (क.क.प.) – कश्यप राजपूत/मेहरा समाज और देवी नगर मंदिरों के लिए काम कर रही आल इंडिया कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) के नए कार्यकाल के लिए सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर माननीय अनूप भारद्वाज को अगले तीन साल के लिए नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया। अम्बाला शहर के देवी नगर प्रांगण में हुई कार्यकारिणी सदस्यों की अहम मीटिंग में सभी ने आपसी सहमति से एक बार फिर से अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया। 22 अगस्त 2025 को हुई इस मीटिंग में चेयरमैन ओम मेहरा की अध्यक्षता में शामिल सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। सदस्यों ने कहा कि अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में देवी नगर अंबाला में बहुत से विकास कार्य हुए हैं और सोसायटी उनके मार्गदर्शन में बहुत तरक्की कर रही है। इनके नेतृत्व में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरांचल और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत का कश्यप राजपूत/मेहरा समाज आपस में जुड़ा है और अलग अलग प्रदेश अध्यक्षों ने अपने प्रदेश में काम किया है। इस मीटिंग में सोसायटी के सदस्य और वंशों के प्रधान शामिल थे। यह चुनाव हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रैगुलेशन ऑफ सोसायटी एक्ट -2012 के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ।
अनूप भारद्वाज की उपलब्धियां – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने अपने कार्यकाल में अपने स्तर पर बहुत से समाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाए हैं। देवी नगर अंबाला में होने वाले अलग अलग वंशों की मेल में भी वह बहुत सहयोग करते हैं और शामिल होते हैं। उनके नेतृत्व में ही पहली बार प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री देवी नगर के वार्षिक मेले में शामिल हुआ। उन्होंने सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देवी नगर के मेले में बुलाया और समाज की एक पहचान बनाई। इसके बाद लगातार दो बार मौजूदा मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी को वार्षिक मेले में बुलाया और समाज के लिए बहुत से सरकारी लाभ दिलाए। इन्होंने और इनके पिता स्वर्गीय ओम भारद्वाज की कोशिशों से ही देवी नगर में सभा का अपना सुंदर दफ्तर बनाया गया जिसका नींव पत्थर इनके पिता जी ने रखा था।
दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों ने फूल माला से अनूप भारद्वाज का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी। अनूप भारद्वाज ने कहा कि समाज की ओर से उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया गया है वह इसके आभारी हैं और समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा तन, मन और धन से देवी नगर अंबाला के पवित्र स्थान को सुंदर और बढिय़ा बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे। अनूप भारद्वाज ने कहा कि जल्दी ही अगली मीटिंग करके पूरी कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।

अनूप भारद्वाज को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए समाज के साथी
