Satpal Mehra with his Family

Sh. Satpal Mehra - Smt. Charanjit Mehra

Rotarian Satpal Mehra

Satpal Mehra is a well known name of Kapurthala City. He is a leading businessman, social worker, president and chairman of various socities. Satpal Mehra is present President of Rotary Club, Kapurthala. He is ex-counclillor of ward no. – 9, Kapurthala from Congress Party. He is the senior congress leader. By profession he is the leading Liason Contractor of Indian Railways. 

Family Biodata

Full Name

Satpal Mehra

Birthday & Place

1st April – Kapurthala

Father – Sub Caste/Gotar

Sh. Dev Raj – Dhaunchak

Mother – Sub Caste/Gotar

Smt. Parkash Kaur

Grand Father – Mother

Sh. Inder Dass –  Smt. Raajo

Nana – Nani Name

 

Qualficiations

U/Matric

Profession

Liason Contractor – All India Railways

Address

Kapurthala

Brothers/Married

2

Sisters/ Married

2

Wife’s Full Name

Smt. Charanjit Mehra

Birthday & Place

 

Qualifications

U/Matric

Profession

Home Maker

Marriage Date  & Place

8th February

Father – Mother in Law

Sh. Sant Ram – Smt. Harbans Kaur of Vill. Khasa, Jalandhar

Social Activities

Executive Member – Kashyap Rajput Members Association

President – Rotary Club, Kapurthala (2020)

Social Worker

Political Career

Ex. Councillor – Ward No. – 9, Kapurthala from Congress Party

(30-6-2008 to 24-2-2015)

Senior Leader – Congress Party

Permanent Address

96, Rose Avenue, Kapurthala

Contact NoÍ

98150-06777, 97790-06777

e-mail

satpal_111@yahoo.com

Website

 

Hobbies

 

Comments

 

Remarks

 

Reference By

Self

Form Filled By

Sh. Narendera Kashyap

Dated

1-11-2020

 Details of Children

Name

Relation

Birth

Qualifications

Profession

Married – U/M

Sunil mehra

Son

1981

+2

Settled Canada

Married

Akash mehra

Son

1985

+2, B.A.

Liason contractor

Married

Rajesh mehra

Son

1986

B.A., MBA-HR

Business

Married

Aarti Mehra

Dtr

-1987

+2, cmptr

Mrd Ludhiana

Married

Family Gems of Sh. Satpal Mehra

Sunil Mehra is the elder son of Sh. Satpal Mehra & smt. Charanjit Mehra. Earlier he was managing business with his father. Now he is settled in Canada with his family. Mrs. Manorma Mehra is his better half. Sunil Mehra is blessed with two sons. He is managing his own business in Canada.

Akash Mehra is the 2nd son of his parents. He is married to Smt. Rajvinder Kaur blessed with a son Aarav. Akash Mehra is settled in England with his family.

Rajesh Mehra is the youngest son of Sh. Satpal Mehra & smt. Charanjit Mehra. After his studies he was married to Simmi. He moved to Newzealand for further studies. Now he is settled in Newzealand with his family. Rajesh is blessed with a son.

Aarti Mehra is the only and loving daughter of Sh. Satpal Mehra & Smt. Charanjit Mehra. She is married to Mr. Vipan Mandian a well settled businessman of Ludhiana. They are blessed with two sons. 

Satpal Mehra with his sons and grandson Devesh Mehra. (Sitting botton in stairs) Left – Sh. Satpal Mehra, Middle – Mr. Devesh Mehra s/o. Sh. Sunil Mehra, Right – Mr. Sunil Mehra (Sitting up in stairs) Left – Mr. Akash Mehra, Right – Mr. Rajesh Mehra

समाज सेवा, धार्मिक और तरक्की वाली सोच के मालिक हैं

श्री सतपाल मेहरा और श्रीमति चरनजीत मेहरा

Satpal Mehra - Smt. Charanjit Mehra

सच्ची लगन, मेहनत और ईमानदारी से काम करते हुए तरक्की की सीढिय़ां चढ़ते हुए किस तरह से समाज में अपनी पहचान बनाई जाए और समाज सेवा की जाए, कपूरथला शहर के रोटरी कल्ब के प्रधान और वार्ड नं. 9 से कांग्रेस पार्टी के कौंसलर रहे श्री सतपाल मेहरा इसकी एक बेहतरनी मिसाल हैं । कदम-दर-कदम चलते हुए, सफलता हासिल करते हुए आज जिस स्थान पर श्री सतपाल मेहरा पहुंचे हैं, वह उनकी और उनके बच्चों की मेहनत का मीठा फल है। सतपाल मेहरा आज कपूरथला शहर में उंगलियों पर गिने जाने वाली हस्तियों में से हैं। फोर व्हीलर चलाने से अपनी जिंदगी शुरू करने से लेकर आल इंडिया रेलवे के लाइकान कांटरेक्टर बनने तक इनका सफर किसी को भी प्रेरणा देने वाला है। सफलता के इस सफर में इनकी अर्धांगनी श्रीमति चरनजीत मेहरा ने इनका पूरा साथ दिया है।

परिवार – सतपाल मेहरा का विवाह लोहियां के श्री संत राम और श्रीमति हरबंस कौर की सपुत्री चरनजीत कौर के साथ 8 फरवरी 1981 को हुआ। भगवान की अपार कृपा से इनके घर तीन बेटे सुनील मेहरा, आकाश मेहरा, राजेश मेहरा और बेटी आरती मेहरा का जन्म हुआ। बड़ा बेटा सुनील मेहरा अपने परिवार के साथ कैनेडा में सैटल हो चुका है और उसके दो बेटे हैं। मंझला बेटा आकाश मेहरा अपने परिवार के साथ इंगलैंड में सैटल है और उसका एक बेटा है। छोटा बेटा राजेश मेहरा अपने परिवार के साथ न्यूकाीलैंड में सैटल है और उसका एक बेटा है। बेटी आरती की शादी लुधियाना में हुई है और वह अपने परिवार में दो बेटों के साथ खुशियों भरा जीवन व्यतीत कर रही है। सतपाल मेहरा की तरक्की की राह में उनकी धर्मपत्नी श्रीमति चरनजीत मेहरा ने हर कदम पर इनका साथ दिया है। जब यह अपने बिजऩेस में आगे बढ़ रहे थे तो पत्नी ने परिवार की जिम्मेवारी संभालते हुए बच्चों की शिक्षा और अच्छे संस्कार देने पर पूरा ध्यान दिया।

Satpal Mehra with his family

Success in Business

बिजनस की शुरुआत – सतपाल मेहरा जी ने अपनी कैरियर की शुरुआत फोर व्हीलर चलाने से शुरु की। जिस समय कपूरथला में रेल कोच फैक्टरी बननी शुरु हुई तो इन्होंने वहां माल सप्लाई करना शुरु किया। बड़े बेटे सुनील के साथ मिलकर वहां पर ही इन्होंने ठेकेदारी का काम भी शुरु कर दिया और रेल कोच फैक्टरी बनने तक वहां ठेकेदारी का काम किया। सारी रेल कोच फैक्टरी इनके सामने ही बनी है। जब वहां रेलवे के कोच बनने का काम शुरु हुआ तो इन्होंने लाइकान कांटरैक्टर का काम शुरु कर दिया। बड़े बेटे सुनील के साथ मिलकर इन्होंने अपना बिजनस बढ़ाया। जब बड़े बेटा सुनील शादी के बाद कैनेडा चला गया तो मंझले बेटे आकाश ने अपने पिता के साथ काम करना शुरु कर दिया। सतपाल मेहरा जी ने जी-जान से मेहनत करते हुए आल इंडिया रेलवे के साथ काम करना शुरु कर दिया और आगे बढ़ते रहे। आज कपूरथला और रेल कोच फैक्टरी में सतपाल मेहरा एक जाना-पहचाना नाम है।

राजनीतिक जीवन – सतपाल मेहरा जी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और कपूरथला शहर के सीनियर कांग्रेस लीडर हैं। 2008 में यह कांग्रेस पार्टी से वार्ड नं. – 9 के कौंसलर चुने गए और 2015 तक इन्होंने अपने इलाके के विकास के लिए बहुत से काम किए। अगली बार इन्होंने अपने बिकानेस और परिवार की जिम्मेवारी निभाने के लिए चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों ने इनको कहा कि यदि यह चुनाव लड़ते हैं तो इनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं होगा, लेकिन इन्होंने प्यार से सबको मना कर दिया। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के साथ इनके बहुत अच्छे संबंध हैं और कपूरथला में कांग्रेस पार्टी में इनका अच्छा मान-सम्मान है।

Political Career

Social Life

समाजिक जीवन – सतपाल मेहरा जी बहुत सी समाजिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। बहुत सारी संस्थाओं के यह चेयरमैन हैं और बहुत सी संस्थाओं से इन्होंने समय की कमी के कारण अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। रोटरी कल्ब कपूरथला के यह सदस्य हैं। इसके बाद इन्होंने और बेटे आकाश ने रोटरी कल्ब की पाल-हैरी फैलोका कल्ब की मैंबरशिप 1000 डॉलर देकर ली। 2020 में यह रोटरी कल्ब के अध्यक्ष चुने गए। कश्यप क्रांति पत्रिका के यह बहुत ही सहयोग सदस्य हैं। कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के भी यह सदस्य हैं और हर साल परिवार सम्मेलन के लिए सहयोग करते हैं। गरीब लड़कियों की शादी में यह हमेशा सहयोग करते रहे हैं। समाजिक और धार्मिक कामों के लिए इनके पास आने वाला हर कोई झोली भर कर ही जाता है। रेल कोच फैक्टरी में होने वाले जागरण और मां भद्र काली के मेले के लिए इनका विशेष योगदान रहता है।

Biodata Update on 1-8-2023

Satpal Mehra getting PHF 1 Pin of Rotary International D-3070

Mr. Satpal Mehra Assistant Governer of Rotary International D-3070 received PHF 1 Pin on 20-7-2023 from distt. governer s. US ghai.