रोटरी कल्ब कपूरथला के नए अध्यक्ष सतपाल मेहरा की हुई ताजपोशी

कपूरथला, 28-12-2020 (पहचान प्रतिनिधी) – रोटरी कल्ब कपूरथला के सर्वसम्मति से चुने गए नए अध्यक्ष सतपाल मेहरा को वर्ष 2020-21 के लिए एक भव्य कार्यक्रम में विधिवत रूप से अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर रोटरी जिला -3070 के पूर्व गवर्नर रोटेरियन मोहन सिंह सचदेवा और गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व गवर्नर डा. एस.पी.एस. ग्रोवर विशेष रूप से शामिल हुए। वर्ष 2020-21 के नए अध्यक्ष सतपाल मेहरा और उनकी टीम को शपथ ग्रहण के साथ रोटरी कल्ब में शामिल किया गया। समारोह में नए सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को रोटरी इंटरनैश्नल मैंबरशिप सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सतपाल मेहरा ने उनके कार्यकाल में होने वाले समाज सेवा के कार्यों और प्रोजेक्टों की जानकारी देते हुए कल्ब की ओर से किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कल्ब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आर.के.भनोट ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और सतपाल मेहरा को नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
इस अवसर पर सतपाल मेहरा ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करते हुए 31000 रुपए की राशि रोटरी सर्विकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम के लिए दान में दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमति चरनजीत मेहरा भी उनके साथ मौजूद थी। इस अवसर पर डा. एस.जे. धवन, बाबा हरिबुद्ध सिंह, जोगिन्द्रपाल गुप्ता, जसविन्द्र सिंह पड्डा, अनिरुद्ध कुमरा, पूर्व सचिव सुनन्दन शर्मा, प्रो. सुखविन्द्र सागर, रोशन लाल सभ्रवाल, सर्बजीत सैनी आदि सदस्य शामिल थे।

सतपाल मेहरा को नए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथी और रोटरी कल्ब के सदस्य

जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करते हुए सतपाल मेहरा और उनकी पत्नी चरनजीत मेहरा