जश्नप्रीत कौर के जीवनसाथी बने चरनदीप सिंह

GROOM’S FAMILY

Name

Charandeep Singh

Father

Sh. Sukhdev Singh Raj

Mother

Smt.Jaswinder Kaur

Sister – Jija Ji

Kanwaljit Kaur – S. Gagandeep Singh

Sister

Amandeep Kaur

BRIDE’S FAMILY

Name

Jashanpreet Kaur

Father

S. Vikram Singh

Mother

Smt. Rajvinder Kaur

Brother

Ranjit  Singh

Sister

Manpreet Kaur

 

लुधियाना शहर के मशहूर आटो पार्टस निर्माता एस.एस. राज इंडस्ट्रीका के मालिक, अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट श्री फतेहगढ़ साहिब के सीनीयर वाइस चेयरमैन स. सुखदेव सिंह राज और श्रीमति जसविन्द्र कौर के इकलौते सपुत्र चरनदीप सिंह और गांव बल्ल, जिला गुरदासपुर के. विक्रम सिंह और श्रीमति राजविन्द्र कौर की बड़ी सपुत्री जश्नप्रीत कौर 28 जनवरी 2023 को एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए। धारीवाल के चाहल रिसोर्ट में शादी की सारी रस्में पूरी हुई।
इससे पहले लुधियाना में चरनदीप सिंह की सेहराबंदी के साथ बरात की तैयारी शुरु हुई। सेहराबंदी के बाद नाचते गाते हुए बैंड बाजे के साथ घर से बरात रवाना हुई। चाहल रिसोर्ट पहुंचने पर लडक़ी परिवार ने गर्मजोशी के साथ बरात का स्वागत किया। इसके बाद अरदास के साथ आपस में मिलनी की रस्म पूरी हुई। सालियों के नाके पर हंसी मजाक के साथ दूल्हे चरनदीप सिंह ने रिबन काटा। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में पूरी गुरुमर्यादा के साथ आनन्द कारज की रस्में पूरी हुई और चरनदीप सिंह और जश्नप्रीत कौर विवाह के बंधन में बंध गए। इसके बाद बैंड बाजे के साथ नई जोड़ी को नाचते गाते हुए स्टेज पर लाया गया, जहां पर दुल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। दोनों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने इस नई जोड़ी को अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद स्टेज पर सभी ने डांस करते हुए अपनी खुशी को दोगुना किया। दुल्हन परिवार की ओर से इस शुभ अवसर पर खाने पीने का बहुत बढिय़ा प्रबंध किया था। शाम को डोली के घर पहुंचने पर श्रीमति जसविन्द्र कौर ने बेटे और बहु का स्वागत किया।

सेहराबंदी के समय परिवार

सेहराबंदी के समय परिवार

बरात के लिए लडक़े का परिवार

बरात के लिए तैयार चरनदीप सिंह

समधियों की आपसी मिलनी

जीजा जी की मिलनी

मिलनी की रस्म

मिलनी की रस्म

मिलनी की रस्म

मिलनी की रस्म

मिलनी की रस्म

मिलनी की रस्म

रिबन कटाई के समय दूल्हा और वधू पक्ष के लोग

लावां फेरे लेते हुए चरनदीप सिंह और जश्नप्रीत कौर

लावां फेरे लेते हुए चरनदीप सिंह और जश्नप्रीत कौर

एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दूल्हा-दुल्हन

बहन - बहनोई नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए

सुखदेव सिंह राज और श्रीमति जसविन्द्र कौर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए

जश्नप्रीत कौर के भाई बहन नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए

निर्मल सिंह एस.एस. अपनी टीम के साथ नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए

जश्नप्रीत कौर के माता पिता और भाई बहन नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए

माता की मिलनी

बहन की मिलनी

बहन की मिलनी

नई जोड़ी को स्टेज पर लाते हुए वधू के भाई

अपनी खुशी प्रकट करते हुए सुखदेव सिंह राज

नई जोड़ी के सिर से पानी वार कर पीते हुए मां

बेटे बहु को आशीर्वाद देते हुए श्रीमति जसविन्द्र कौर

विवाह की खुशी में रिसेप्शन – शादी के अगले दिन 29 जनवरी 2023 की शाम को स. सुखदेव सिंह राज ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। लुधियाना के ताज रिसोर्ट में हुई इस पार्टी में खाने पीने का बहुत बढिय़ा प्रबंध किया गया था। शाम को 8 बजे शुरु हुई पार्टी रात करीब 1 बजे तक चलती रही। 8 बजे से मेहमानों का आना शुरु हो गया। मेहमान गर्मागर्म स्नैकस, खाने के स्टाल और अलग अलग व्यंजनों का स्वाद ले रहे थे। 9.30 बजे के करीब नई जोड़ी अपने परिवारिक मैंबर्स के साथ रिसोर्ट में पहुंची। बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए नई जोड़ी स्टेज पर पहुंची। पार्टी में शामिल मेहमानों ने एक एक करके नई जोड़ी के साथ यादगार फोटो खिंचवाई और इनको नई जिंदगी की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया। सभी मेहमानों ने सुखदेव सिंह राज को बेटे की शादी के शुभ अवसर पर बधाई दी। इस दौरान जहां एक तरफ खाने पीने का प्रोग्राम चल रहा था तो दूसरी ओर डी.जे. के गानों पर गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। सभी परिवारिक मैंबर्स और रिश्तेदारों ने खुशी के इस पल में डांस करते हुए चार चांद लगा दिए। थोड़ी देर बाद लडक़ी परिवार वाले भी पहुंच गए तो सुखदेव सिंह राज और उनके परिवार ने स्वागत किया। परिवारिक मैंबर्स पहुंचने पर बड़ी स्क्रीन पर विवाह के पहले शूट की गई प्री वैडिंग शूट की वीडियो चलाई गई जिसको सभी ने बहुत पसंद किया।
रिसेप्शन में शामिल हुई राजनीतिक और समाजिक हस्तियां – नई जोड़ी चरनदीप सिंह और जश्नप्रीत कौर को आशीर्वाद देने के लिए रिसेप्शन के मौके पर बहुत सी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधी शामिल हुए। इनमें प्रमुख तौर पर एम.एल.ए. कुलवंत सिंह सिद्धू, भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान, ओ.बी.सी. मोर्चा भाजपा की उप-प्रधान निर्मल सिंह एस.एस., अकाली दल के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरीश राय ढांडा, जिला प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जगवीर सिंह सोखी, इलाके को कौंसलर इन्द्रजीत सिंह लोटे (रूबी)ने नई जोड़ी को आशीर्वाद दिया। इनके अतिरिक्त हरीके से मशहूर ठेकेदार काबल सिंह, गुरमेज सिंह, अमरीक सिंह, चोहला साहिब से अजीत के प्रतिनिधी बलविन्द्र सिंह, कश्यप क्रांति पत्रिका की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, पहचान के मालिक नरेन्द्र कश्यप, पन्ना सिंह पकौड़े वाले के मालिक बलदेव राज पन्ना सुखदेव सिंह राज की खुशियों में शामिल हुए और नई जोड़ी को आशीर्वाद दिया।

चरनदीप सिंह और जश्नप्रीत कौर का स्टेज पर भव्य स्वागत

रिसेप्शन के मौके पर केक काटते हुए नई जोड़ी

नई जोड़ी का मुंह मीठा करवाते हुए सुखदेव सिंह राज अपने परिवार के साथ

अपनी खुशी प्रकट करते हुए सुखदेव सिंह राज

नरेन्द्र कश्यप और श्रीमति मीनाक्षी कश्यप नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए

सुखदेव सिंह राज और उनकी बेटी-दामाद व उनके ससुर काबल सिंह

नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए भाजपा नेता रजनीश धीमान व अन्य

चाचा-चाची का नई जोड़ी को आशीर्वाद

वर और वधू पक्ष के माता-पिता